हॉलीवुड की ऐतिहासिक फिल्म ‘द लायन किंग’ के हिंदी संस्करण में बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की आवाज पर पाकिस्तानी अभिनेता शान शाहिद के टिप्पणी करने पर शाहरुख के फैन्स ने उन्हें आड़े हाथों ले लिया. इस महीने की शुरुआत में फिल्म के प्रमोशन वाले वीडियो पर कमेन्ट करते हुए शान ने ट्वीट किया था कि प्लीज, हिंदी डबिंग के साथ इस तरह की एक खूबसूरत फिल्म को बर्बाद न करें.
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) July 11, 2019
उन्होंने लिखा कि इस प्रोमो में शाहरुख खान की आवाज बिल्कुल वैसी ही है जैसी किसी दूसरी फिल्म में रहती है. ‘द लायन किंग’ के लिए कम से कम उन्हें अपने भाव और अपनी आवाज बदलनी चाहिए थी.
https://twitter.com/mshaanshahid/status/1149212776767873024\
हालांकि प्रोमो में शाहरुख की आवाज है ही नहीं, बल्कि उनके बेटे आर्यन खान की आवाज है जिन्होंने सिम्बा के किरदार को अपनी आवाज दी है, जबकि शाहरुख ने मुफासा के किरदार को अपनी आवाज दी है. शान के ट्वीट पर शाहरुख के फैंस भड़क गए. उन्होंने सोशल मीडिया पर शान की कड़ी आलोचना की.
Then don’t release it in pk— Shaan Shahid (@mshaanshahid) July 11, 2019
@iamsrk I apologize for this - you’re still my homie ❤️— Shahbaz Taseer (@ShahbazTaseer) July 11, 2019
Pls don’t destroy an iconic film with Hindi dub .. no difference in shahrukhs voice it is like any other V/O he does for his films . At least change your voice expression for a lions dub.— Shaan Shahid (@mshaanshahid) July 11, 2019
एक यूजर ने ट्वीट किया कि शान, तुम ओवरस्मार्ट बनने की कोशिश कर रहे हो. फिल्म के हिंदी संस्करण को देखने के लिए तुम पर कोई दबाव नहीं डाल रहा है. तुम इसे अंग्रेजी में देख सकते हो. यहां देखें ‘द लायन किंग’ का ये वीडियो…
Thanks for reading...
0 Comments