FaceApp Download & Install कैसे करे?


आज कल social media पर old age filter वाला photo editing app trend में है और लोग खूब अपने बुढ़ापे की photo इससे edit करके social media पर साझा कर रहे है. अगर आप भी अपने बुढ़ापे की फोटो social media पर share करना चाहते है और trend में अपनी जगह बनाना चाहते है तो आप बिलकुल सही जगह है. हम यहाँ पर Old age filter application FaceApp के बारे में बात करने वाले है और साथ में ये भी जानकारी हासिल करेंग की कैसे इसे android mobile पर download & install कर सकते है.
अब धीरे-धीरे app stores और smartphones दोनों जगह से normal applications ख़तम हो रहे है और जिस तरह normal selfie camera की जगह popup selfie कैमरा ने ले लिए इसी तरह normal mobile app की जगह AI based mobile apps ले रहे है.

Neural network की मदद से faces को एक से दूसरे form में transform किया जाता है और यह technology का इतना नायब तरीका है की आपको Photography में एकदम reality दिखाई देगा FaceApp में इस technology की मदद से old age effect और change hair colour जैसे बहुत से interesting filters दिए गया है.

कुछ समय तक तो Facebook पर #FaceAppChallenge नाम से बहुत ज्यादा post trend में आ गए है और आज भी यह hashtag FB पर trending में बना हुआ है.

FaceApp Features:

Android app store पर बहुत से photo editing app मौजूद है जिनमे top class के features मौजूद है और हमने ऐसे बहुत से top photo editing android apps के बारे में बताया भी है. लेकिन यह साल नाम रहा FaceApp mobile application का और जिसे तरह से यह पूरी दुनिया में trending बना हुआ है. कुछ ही समय में यह सबसे top app हो जायेगा.
Mobile के लिए जब भी कोई creative और interesting app launch होता है तो लोगो पर इसका अलग ही effect पड़ता है और कुछ समय पहले PUBG mobile game को लेकर ऐसी दीवानगी हुयी की लोगो ने इस सबसे बेस्ट mobile गेम बना दिया, ऐसा ही कुछ innovative features आपको FaceApp में भी देखने को मिल सकता है.
  • Old age effect
  • Hollywood-ready selfies with the Impression filters
  • Apply perfect evening or day makeup
  • Change hair color and style
  • Replace background with a single tap
  • Find your perfect beard/mustache style
  • Add a beautiful smile
  • Apply color filters, lens blur, and numerous other tools
इस app और भी कमाल के photo editing features है जो की आपको download और install करने के बाद देखने को मिलेंगे अगर आप के पास iOS या Android mobile हैं. तो आप इस तरीके से इसे download और install कर सकते है.

Download & Install FaceApp (Android):



Faceapp Android और iOS दोनों platform के लिए available है और यह Android lollipop और उससे ऊपर के version को support करता है. चुकी India में android users बहुत है इसलिए हम यहाँ पर इसी platform से related बात करेंगे और जानेंगे की कैसे आप इसे अपने mobile पर download & install कर सकते है.

Faceapp trend में अभी आया है और Facebook, Instagram पर इसका challenge अभी start हुआ है लेकिन यह 2017 से पहले launch किया गया है और उस समय India और पूरी दुनिया में इसको इतनी popularity नहीं मिली थी लेकिन अब 2019 इसके लिए Golden year साबित हो रहा है और इसकी चर्चा केवल social media ही नहीं news पर भी खूब जम कर हो रहा है.


Faceapp old age application आपके android mobile पर बहुत आसानी से download और install हो सकता है इसके लिए आपके पास दो रास्ते है.
  • Paid – इसमें आपको premium subscription और features मिलेंगे और साथ सभी नए update आपको सबसे पहले देखने को मिलेंगे.
  • Free – इसमें आपको Old age photo filter बिलकुल free मिलेगा लेकिन साथ आपको Ads भी देखने को मिलेंगे और हो सकता हो बहुत से AI based photo filter आपको देखने को ना मिले.

अगर आपके phone पर android 5.0 या उससे ऊपर का version install हैं तो आप directly Faceapp play store से download कर सकते है और अगर आपका mobile 5.0 से नीचे है आपको third-party marketplace से इसका APK download करना होगा और फिर install करना होगा जो की risky हो सकता है आपके phone data के लिए,
यहाँ पर मैंने कुछ popular celebrities का old age filter internet से लिया है जिसमे आप देख कर पता नहीं लगा सकते है इसको edit किया गया है और photoshop editor से बनाने में भी बहुत time लग जायेगा.



दोस्तों, FaceApp android के लिए सबसे बेहतर photo editing applications में से एक हैं और इसमें आपको एक से बढ़कर एक photo filter देखने को मिलेंगे जिसमे से सबसे trending हैं old age effect और यह इस समय आपको Internet पर हर के website, social media पर देखने को मिल जायेगा अगर आप पहले से इसका इस्तेमाल कर रहे है तो comment में अपना अनुभव जरूर शेयर करे.

0 Comments