Fast Internet Kaise Chalaye Google Chrome में ? हिंदी में जाने


Fast Internet Kaise Chalaye Google Chrome में ?
हर कोई चाहता है की जब वो किसी भी वेबसाइट को open करे तो वेबसाइट जल्दी से खुले मतलब की वेबसाइट एकदम फ़ास्ट लोड हो जाये लेकिन ऐसा होता नही है और तब आपके मन में ये जरुर आता होगा की fast internet kaise chalaye क्या कोई ऐसा तरीका है जिससे अगर ब्राउज़र में ही सेटिंग change कर देंगे तो अपने आप वेबसाइट जल्दी जल्दी लोड होगा ? तो मेरे दोस्त इसका जबाब है हाँ! yes आप ऐसा कर सकते है और ये सब जानने के लिए आप इस पोस्ट को पूरा पढियेगा तब आपको अच्छे से समझ आएगी और पसंद आ जाये तो अपने दोस्तों के साथ भी शेयर जरुर करियेगा |

Fast Internet Kaise Chalaye


वैसे आप कमेंट में जरुर बताईयेगा की आप अभी इस वेबसाइट मतलब की मेरा ही वेबसाइट techaj.com को किस वेब ब्राउज़र से open किये है ? Google Chrome, Firefox, UC Browser से या Opera से ? जिस भी ब्राउज़र से किये होंगे तो हर ब्राउज़र में सेटिंग होता है और अगर आप ब्राउज़र के असली सभी फीचर का इस्तेमाल करने लगेंगे तो इससे आपको जरुर फायदा मिलेगा |

वैसे पता ही होगा की अब सिक्यूरिटी के कारण अपने देश में लोग uc browser का इस्तेमाल बहुत कम कर दिए है उसका कारण ये है की इसमें बार बार ये देखा गया है की ये ब्राउज़र डाटा लीक भी करता है ऐसा न्यूज़ में भी आया था और दूसरी बात ये की ये china का apps है और हम लोग chinese apps को जितनी कम हो उतनी कम करते है क्योकि बार बार इसके डाटा प्रोटेक्शन पर सवाल उठता है इसलिए सबसे अच्छा वेब ब्राउज़र Google Chrome है |
आपको एक बात पता है की गूगल ने जब देखा की भले ही लोगो के पास 3G या 4G आ गया हो लेकिन इन्टरनेट का स्पीड अभी भी बहुत जगह स्लो है और जब स्लो होता है तो लोग ऑनलाइन आना नही चाहते है इसलिए Google ने एक नया concept लाया जिसका नाम दिया Google Chrome Lite Mode or Google Chrome Lite Version.

Google Chrome Lite Mode or Google Chrome Lite Version


अब आप जरुर सोचेंगे की या ये Google Chrome Lite Mode क्या होता है ? और इससे क्या फायदा हो सकता है तो आज आपको इसके बारे में एकदम अच्छे से समझाऊंगा ताकि आपको इसका फायदा समझ में आएगा और जब किसी चीज का फायदा समझ में आ जाता है तभी लोग उस चीज का इस्तेमाल अच्छे से करते है |
असल में Google Chrome Lite Mode में आप किसी भी वेबसाइट का lite version पेज open कर सकते है |

अब अगला सवाल ये की ये lite version पेज क्या होता है तो ये वो पेज होता है जो गूगल आपको दिखाता है जब आपका इन्टरनेट बहुत स्लो भी होगा तब भी आप वेबसाइट को एकदम फ़ास्ट open कर सकते है और इस तरह आप फ़ास्ट इन्टरनेट चला सकते है |

Google Chrome Lite Mode Explained

देखिये जब भी आप गूगल chrome ब्राउज़र से किसी वेबसाइट को open करते है तो सबसे पहले गूगल उस वेबसाइट एक कॉपी को अपने क्लाउड में स्टोर करता है और चूँकि गूगल करता है तो वो बहुत ही ज्यदा फ़ास्ट होता है और ये उसी url को डाउनलोड अपने क्लाउड में करता है जिसको आप open करना चाहते है |
जब गूगल अपने लोकेशन पर डाउनलोड कर लेता है उसके बाद गूगल खुद अपने लोकेशन से फिर आपके ब्राउज़र तक उसी वेब पेज को compress करके दिखाता है और चूँकि वेब पेज में जो चीज रहता है उसको compress क्र देता है जिससे पेज का साइज़ कम जाता है और जल्दी वो वेबसाइट लोड हो जाता है |
अब अगर आप technical person होंगे तो आपके मन में एक सवाल फिर से आता होगा की जब गूगल पहले अपने पास वेबसाइट को लेता है फिर उसको अपने अनुसार compress करके यूजर मतलब की आपको देता है तब तो important चीज जैसे की लॉग इन इनफार्मेशन या बैंक डिटेल्स या पासवर्ड भी करता होगा तो ऐसे में https का क्या वैल्यू रह जायेगा तो इसका भी जबाब आपको दे ही देता हूँ की गूगल सिर्फ और सिर्फ url का इस्तेमाल करता है बाकि आपके कोई भी पर्सनल इनफार्मेशन या cookies को स्टोर नही करता है |

अब तो आप समझ गये होंगे की Fast Internet Kaise Chalaye Google Chrome में......

0 Comments