चीनी हैकर पर हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी से 7.88 करोड़ अमेरिकी लोगों का डाटा चुराने का आरोप


सैन फ्रांसिस्को। अमेरिकी अभियोजकों ने चीन के एक हैकर पर अमेरिकी लोगों का डाटा चुराने का आरोप लगाया है। 2014 में चीन के नागरिक वांग फुजी ने अमेरिका की बड़ी हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी एंथम से 7.88 करोड़ लोगों से जुड़ी गोपनीय जानकारियां चुरा ली थीं। उसने एक साथी के साथ मिलकर लोगों के निजी डेटा को कंपनी के डाटाबेस से हैकिंग के जरिये चुरा लिया था। इसमें लोगों के नाम, पता, रोजगार, आय और उनकी संवेदनशील मेडिकल जानकारियां शामिल थीं।

हैकिंग का यह मामला 2015 में उजागर हुआ था। फुजी ने इसके अलावा तीन और अमेरिकी कंपनियों को निशाना बनाया था।

कोर्ट में पेश दस्तावेजों के मुताबिक 2014 में अक्टूबर से नवंबर के बीच फुजी ने चीन से ही अमेरिका स्थित एंथम के डाटाबेस से बड़े-बड़े फाइलों को हैकिंग के जरिये उड़ा लिया था।

0 Comments